पहलगाम पर हुआ हमला तो पवन कल्याण ने पीएम मोदी और सीएम उमर अब्दुल्ला से क्या बोला? ‘जो भी एक्शन लेना हो…’
Pawan Kalyan on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले पर जनसेना प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने इस हमले को मानवता के खिलाफ बताया और कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या बेहद निंदनीय और दिल दहला देने वाली है. उन्होंने पीएम मोदी और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से खास अपील की.
पवन कल्याण ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद भयानक है और सभी को इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए.
पवन कल्याण ने जताया दु:ख
पवन कल्याण ने एक्स पर अपने ट्वीट में कहा, “पहलगाम में आज हुए आतंकी हमले की खबर से मैं बेहद आहत हूं. इस हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जो अत्यंत दर्दनाक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
I am deeply saddened by the news of the tragic terrorist attack that took place today at Baisaran, Pahalgam, Anantnag region of Jammu and Kashmir, often known as “Mini Switzerland.” The deaths of 27 innocent tourists and the injuries of 20 others are extremely horrible. My…
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) April 22, 2025