Sports

पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ, ईरान ने भी जताया दुख




नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की अन्य देशों के साथ ही सऊदी अरब और ईरान ने भी कड़ी निंदा की है. सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया कि कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा के दौरान क्राउन प्रिंस ने इसकी निंदा की. उन्होंने इस मामले में भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर भारत और सऊदी अरब के बीच सहयोग है और साथ मिलकर काम करना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- अचानक गोलियों की आवाज सुनी… पहलगाम आतंकी हमले के वक्त मौजूद लोगों ने बताया आखिर हुआ क्या था

वहीं भारत में ईरान दूतावास ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस हमले में निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं. वह भारत सरकार और भारत के लोगों, खासकर इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. 

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता

बता दें कि अमेरिका और रूस समेत तमाम देश भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुट हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन ने भी पहलगाम हमले की निंदा करते हुए संवेदना जाहिर की है. सऊदी और ईरान भी इस हमले से दुखी है और भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर लौट रहे पीएम मोदी

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की खबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हर एक जानकारी दी है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *