पंजाब के खलिस्तानी आतांकियों का पीलीभीत में एनकाउंटर, पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस किए बरामद
<div class="gmail_quote">
<div dir="ltr">
<div class="gmail_quote">
<div dir="auto">
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Encounter of Khalistanis in Pilibhit:</strong> यूपी के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ मार गिराया. तीनों आतांकियों की मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रहे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में दो सिपाही भी पुलिस के घायल हुए हैं. मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के निर्माण अधीन पुल का है. जहां पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आंतकियों को मार गिराया.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">आतंकी गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप हैं. बताया जा रहा है कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में इनका एनकाउंटर हुआ था. जिन्हें पुलिस ने मार गिराया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले गुरदासपुर में बक्शी वॉल पुलिस चौकी पर खालिस्तानियो ने ग्रेनाइट से हमला किया था, आतंकियों के पूरनपुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली तुरंत पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी. चेकिंग के दौरान खमरिया पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दी गई की एक चोरी की बाइक पर तीन संदिग्ध पुल पार कर करते हुए नजर आए हैं. इसको लेकर पंजाब पुलिस और पूरनपुर पुलिस ने उनका पीछा किया और सभी पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन तीनों आतंकियों ने पुलिस पर जवाबी फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया. आतंकियों के पास से 2 एक-47 राइफल दो ब्लॉक पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>पंजाब औप पीलीभीत पुलिस ने मिलकर कार्रवाही की</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि जनपद गुरदासपुर में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले खालिस्तानियो को लेकर पंजाब पुलिस पीलीभीत पहुची हुई थी, पूरनपुर में छिपे होने की सूचना पर खमरिया प्वाइंट पर पिकेट पर चोरी की बाइक द्वारा संदिग्ध के होने की जानकारी दी गई, पीलीभीत कोतवाली पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ इन लोगो की मुठभेड़ हुई है, जिनको मुठभेड़ में मार गिराया गया. तीनो को जिला अस्पताल लाया गया. तीनो की जिला मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. दो कांस्टेबल जिसमे सुमित व शहनाज नाम के सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हुए है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-police-filed-charge-sheet-against-the-dead-person-case-registered-against-policeman-ann-2848235">यूपी पुलिस का कारनामा, मृत व्यक्ति का दर्ज किया बयान, दाखिल कर दी चार्जशीट, अब हुआ ये एक्शन</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
Source link