Sports

नोएडा में मसाज कर खींच लेते थे फोटो, फिर करते थे… समझिए गिरोह कैसे करता था काम


नोएडा में मसाज कर खींच लेते थे फोटो, फिर करते थे... समझिए गिरोह कैसे करता था काम

Noida Massage Gang: गैंग की एक युवती अभी फरार है.

“हैलो, हैलो…सर, आपको मसाज कराना है? लड़की मसाज करेगी और अगर आप एक्स्ट्रा चार्ज देंगे तो आपको स्पेशल सर्विस भी मिलेगी.”

Noida Massage Gang: ऐसे ही फोन कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक गैंग को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरोह मसाज करने के बहाने लड़की के साथ ग्राहकों की फोटो खींच लेते थे और फिर उन्हें डराते थे कि अगर और पैसे नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें डाल देंगे. ब्लैकमेल से डरकर ज्यादातर लोग इज्जत की खातिर इन्हें पैसे दे दिया करते थे, मगर आखिरकार ये पकड़े गए. नोएडा की थाना फेज-3 पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और एक्सटॉर्शन वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाले पांच मोबाइल बरामद किए हैं. इस गैंग में एक युवती भी है, लेकिन वो फरार हो गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

कैसे और कहां काम करता था मसाज गैंग

डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शिवम शर्मा, रोहित कुमार और राजन उर्फ राजू बॉडी मसाज के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर एक्सटॉर्शन मनी वसूलते थे. इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवम शर्मा और रोहित को नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. जबकि राजन को गुरुग्राम के होंडा चौक से गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों के साथ एक युवती भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है. इन तीनों ने मिलकर ऑनलाइन जस्ट डायल एप पर नोएडा के सेक्टर 70 में रॉयल मसाज थेरेपी के नाम से लिस्टिंग की थी. इस ऐप के जरिए ही ये अपने शिकार की तलाश करते थे. 

मसाज गैंग कितने पैसे मांगता था

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवम और रोहित कॉलिंग का काम करते थे, जबकि राजन उर्फ राजू टैक्सी चलाता था. मसाज के लिए लड़की बुक होने पर शिवम और रोहित कस्टमर को कॉल बैक कर अच्छी सुविधा व मसाज कराने का वादा करते थे. राजन बुक की गई लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था. वहां लड़की के साथ फोटो खींचकर गैंग ग्राहक को डरा धमकाकर एक्सटॉर्शन वसूली ऑनलाइन ले लेते थे. यह गैंग एक साल से ऑपरेट कर रहा था. इनके पास से एक्सटॉर्शन वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाले पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन सभी आरोपियों ने अपना अलग-अलग कमीशन बांट रखा था. ये लोग दिन में एक से दो लोग को टारगेट करते थे और उनसे एक्सटॉर्शन वसूली 15 से 20 ह्जार रुपये की करते  थे, क्योंकि इनको लगता था कि ये इतना बड़ा एमाउंट नहीं है, जिसके लिए कोई पुलिस में कंप्लेंट करेग़ा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *