नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन शुरू, सिकंदर सहित कई आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई (CBI) का एक्शन शुरू हो गया है. सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खबर है कि सीबीआई आज (26 जून) सिकंदर सहित कई आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई कोर्ट में आवेदन कर सकती है.
आर्थिक अपराध इकाई ने केस को सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई ने इस पूरे मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. दर्ज एफआईआर की कॉपी मंगलवार (25 जून) को पटना सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कोर्ट में पहुंचाई गई है. सीबीआई ने सभी आरोपितों की पेशी कराने और रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जाता है कि सीबीआई के अधिकारी ने अपने वकील अमित कुमार के साथ विशेष कोर्ट में सभी कागजात को जमा कर दिया है.