ना पैर हैं ना एक हाथ, पिता दर्जी हैं, तमाम चुनौतियों के बावजूद IAS परीक्षा पास करने वाला कौन है?
UPSC Topper 2023: कहते हैं, जो अडिग इंसान होता है, ईश्वर भी उनके साथ होते हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. ये गर्व की बात है, मगर आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी निष्ठा के सामने ईश्वर को भी झुकना पड़ गया होगा. इस शख्स का नाम सूरज तिवारी है. इनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अवनीश शरण ने सूरज तिवारी की कहानी शेयर की है.
मैनपुरी के सूरज तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इनके पिता दर्जी का काम करते हैं.
ऐसे परिणाम ही भरोसा जगाते हैं. pic.twitter.com/W5XjUloAlO
— Awanish Sharan ?? (@AwanishSharan) May 23, 2023
तस्वीर शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने लिखा है- मैनपुरी के सूरज तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. इनके पिता दर्जी का काम करते हैं. ऐसे परिणाम ही भरोसा जगाते हैं.
इसके अलावा कई और यूज़र्स ने सूरज तिवारी को सलाम किया है.
मैनपुरी के विकलांग सूरज तिवारी ने IAS की परीक्षा पास की है. इनके ना पैर है ना एक हाथ. दूसरे हाथ की दो उँगलियाँ है. इनके पिता परिवार चलाने के लिए दर्जी का काम करते हैं. बधाई….. pic.twitter.com/zw5dVmc0qA
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) May 23, 2023
इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हौसला को सलाम!
अद्भुत। हौसला ऐसा ही होना चाहिए।
— Shesh Nath Pandey (@navdrohi) May 23, 2023
प्रेरणा देने के लिए शुक्रिया
Such courageous people inspire all in many ways. More power to him ??
— Himanshu Chandra IAS (@himanshuchandra) May 23, 2023
सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए
इंसान को सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए
क्योंकि सपने एक दिन सच हो जा ते है ।— Sarvesh Pandey (@TheSarveshPande) May 23, 2023
इस वीडियो को भी देखें