धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया’, महाकुंभ में मरने वालों के लिए कहा था- ‘मिलेगा मोक्ष’
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) बड़ा बयान देते हुए कहा था कि प्रयागराज में हुई भगदड़ में जो लोग मरे हैं उनको मोक्ष मिला है, लेकिन अब शनिवार (1 फरवरी, 2025) को उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों को लेकर कहा था कि ये महाप्रयाग है. मृत्यु तो सबकी आनी है. एक दिन सबको मरना है, लेकिन जो भी गंगा किनारे मरेगा उसे मोक्ष मिलेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यहां कोई मरा नहीं है, बस लोग असमय चले गए हैं, लेकिन एक दिन सबको जाना है. ये बात तो तय है, लेकिन कोई 20 साल बाद जाएगा तो कोई 30 साल बाद.
(खबर ब्रेकिंग है, इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है…)