Sports

“धरती के आखिरी छोर तक”: मधुबनी से पीएम मोदी ने जानिए किसे और क्या संदेश दिया 


Latest and Breaking News on NDTV

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों और उनके आकाओं को साफ शब्दों में बताया कि अब वो अपनी मौत का इंतजार करें. भारत उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढकर मार देगा. और मौत भी ऐसी होगी कि वो कल्पना नहीं कर पाएंगे. पीएम ने ये भी साफ कर दिया कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.

पाकिस्तान को मैसेज दिया

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कर दिया कि भारत इस हमले की जांच करेगा, पता करेगा और अगर उसे पता चला कि इसमें पाकिस्तान की सेना, खुफिया एजेंसी आईएसआई या किसी अन्य का हाथ है तो उसे भी इस बार बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने ये भी जता दिया कि मानवता में यकीन रखने वाले सभी देश भारत के साथ हैं और जो आतंकवादियों के साथ भारत उनपर कार्रवाई के लिए तैयार है.

दुनिया को पीएम का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को साफ तौर पर अंग्रेजी में संबोधित करते हुए मधुबनी से कहा कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों का दृढ़संकल्प आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेगा. भारत आतंकवादियों की तलाश दुनिया के अंतिम छोर तक करेगा. पीएम मोदी ने सहयोगी देशों के प्रति आभार भी व्यक्त किया और दुश्मन देशों को चेतावनी भी दे दी कि भारत अब किसी के रोके रुकने वाला नहीं.

देशवासियों को पीएम मोदी का मैसेज

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने मधुबनी से देशवासियों के गुस्से को आवाज दी है. शब्द तो प्रधानमंत्री के थे, लेकिन भावना देश की थी. पीएम मोदी ने जनभावना को अपनी आवाज देकर देशवासियों को संदेश दिया कि वो देश के गुस्से को समझ रहे हैं और देशवासियों के बहे खून की एक-एक बूंद का हिसाब होगा. चाहे आतंकवादी और उनके आका कहीं भी छुपकर बैठे हों.  

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें

48 घंटे में भारत छोड़ें पाकिस्तानी… पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई, जानिए क्या-क्या आदेश में

EXPLAINER: क्या है सिंधु जल संधि, भारत के समझौता स्थगित करने से पाकिस्तान क्यों तड़पेगा






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *