धन्यवाद मोदी जी… PM किसान योजना का लाभ उठाने वाले बिहार के ‘अन्नदाता’ हैं बेहद खुश | PM Kisan Yojana is becoming a support to the farmers, farmers of Rohtas in Bihar said
रोहतास:
पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुरू की थी. इस योजना के तहत किसानों को वार्षिक आधार पर 6000 रुपये, 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इस योजना से बिहार के रोहतास में किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि किसानों को दी जाने वाली यह राशि फसल कटाई और बुआई के दिनों में बहुत काम आती है. इसके लिए किसानों में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
फसल की बुआई के लिए पैसों की बड़ी जरूरत होती है. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिए इतना सोचने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद मोदी जी कहना चाहू्ंगा. मैं सासाराम और कैमूर दो जिलों में खेती-बाड़ी का काम करता हूं. प्रधानमंत्री की इस योजना से मिलने वाले पैसे को मैं दोनों जिलों की अपनी खेती में लगाता हूं. किसानों की जेब में जब एक भी पैसा नहीं होता है और दो-दो हजार रुपयों की किस्त में छह हजार रुपये मिलते हैं, तो बहुत खुशी होती है. यह बहुत अच्छी योजना है. प्रधानमंत्री मोदी को हम बहुत धन्यवाद करते हैं.”
इस योजना के तहत मिलने वाली राशि प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसे समय में दी जाती है, जब इसकी जरूरत सबसे ज्यादा होती है. वह समय कटनी का होता है, या बुआई का होता है. इस समय पैसे की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. यह किसानों के लिए बहुत कठिन समय होता है. ऐसे समय में यह राशि किसानों के खाते में आती है. इसके लिए मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद कर बधाई देना चाहता हूं.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)