दो आतंकियों का स्केच जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम

एनआईए लगातार दूसरे दिन घटनास्थल पर
एनआईए की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमला स्थल का दौरा किया. उन्होंने बस समेत पूरे इलाके की जांच की और हमले के दृश्य को फिर से बनाया. उन्होंने हमले से जुड़े सुराग जुटाने के लिए कुछ हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की.
ड्रोन और खोजी कुत्तों सहित निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. इलाके में गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक हेलीकॉप्टर को भी काम पर लगाया गया था.
41 घायलों में से 10 को लगी है गोली
हमले में घायल हुए 41 लोगों में से 10 को गोली लगी है. बस चालक विजय शर्मा की कई गोलियां लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बस पर 11 स्थान पर गोली लगने के निशान हैं.
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) और फोरेंसिक विभाग की टीम हमले वाली जगह पर पहुंचीं और जांच में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें :
* रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले में लश्कर का हाथ होने का शक, POK में रची गई साजिश- सूत्र
* रियासी आतंकी हमला : आतंकियों ने मां के सामने ही बेटे को मारी गोली , भयावह हमले में जिंदा बचे लोगों की आपबीती
* नहीं रहे मां-बाप… लेकिन बच्चों को लौटने का इंतजार…. जम्मू आतंकी हमले में राजस्थान के चार लोगों की मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)