देसी दुल्हन पर आया विदेशी दूल्हे का दिल, बारात लेकर पहुंचा गोरखपुर, रीति रिवाज से लिए सात फेरे
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>गोरखपुर में देसी दुल्हन की शादी विदेशी दूल्हे के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई. आयरिश दूल्‍हा भारतीय लिबास में नाचते-गाते बारातियों के साथ पहुंचा. पांच सितारा होटल में 11 मार्च को दोनों एक दूजे के हो गये. विदेशी दूल्हे ने भारतीय रीति रिवाज से देसी दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. हिंदुस्तानी दुल्हन और विदेशी दूल्हे की अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गयी. गोरखपुर की तन्विता श्रीवास्तव और आयरलैंड के एंड्रयू ओ नील की हो गयी. दरअसल 2013 में तन्विता श्रीवास्तव आयरलैंड पढ़ाई करने गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देसी दुल्हन के साथ विदेशी दूल्‍हे ने लिए सात फेरे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूसीसी कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी डबलिन से पढ़ाई पूरी करने के बाद तन्विता श्रीवास्तव आयरलैंड में नौकरी करने लगी. आयरलैंड में तन्विता का परिचय सहेली के भाई एंड्रयू ओ नील से हुआ. दोनों की दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगी. तन्विता नील पर दिल हार बैठी थी. दोनों ने प्यार के रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने का फैसला किया. घरवालों ने भी दोनों के रिश्ते पर सहमति दे दी. आयरलैंड से एंड्रयू ओ नील परिवार के साथ दुल्हनिया लेने गोरखपुर पहुंच गया. नील आयरलैंड की फैडलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/711c54c5c6d9eb0c543695fe6fedad4d1710351400133211_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आयरलैंड से गोरखपुर आयी थी बिटिया की बारात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">तन्विता के पिता बेटी की शादी से खुश हैं. सांख्यिकी विभाग के अधीक्षण अधिकारी रहे पिता बारातियों की खातिरदारी करते दिखे. उन्होंने दरवाजे पर खड़े होकर बारातियों का आवभगत किया. तन्विता की मां भी प्रवक्ता रही हैं. मां को बेटी के फैसले पर आपत्ति नहीं है. तन्विता का बड़ा भाई नितिन श्रीवास्‍तव नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. बड़ी बहन सुरभि श्रीवास्तव की शादी लखनऊ में हुई है. परिजनों ने बारातियों का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया. बारात बैंड बाजे के साथ होटल पहुंची. बैंड बाजे की धुन पर विदेशी दूल्हा भी नाच पड़ा. शादी संपन्न होने के बाद विदेशी दूल्हा दुल्हनिया को लेकर विदा हो गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा के मंदिर मस्जिद मामले की आज भी नहीं हुई सुनवाई पूरी, HC ने दी अगली तारीख" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/mathura-sri-krishna-janmabhoomi-shahi-idgah-masjid-case-hearing-in-allahabad-hc-ann-2638524" target="_self">Sri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा के मंदिर मस्जिद मामले की आज भी नहीं हुई सुनवाई पूरी, HC ने दी अगली तारीख</a></strong></p>
Source link