दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक आतिशी हो सकती हैं नेता प्रतिपक्ष
Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी रविवार को आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक अभी जारी है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी से आप विधायक आतिशी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) हो सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी से आप विधायक आतिशी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता हो सकती हैं. आप विधायक दल की इस बैठक में विधानसभा सत्र के एजेंडे को लेकर भी चर्चा होने की संभवावना है.
आप मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं. बैठक में आतिशी, जरनैल सिंह, संजीव झा, वीर सिंह धींगान और प्रवेश रतन समेत कई अन्य विधायक भी मौजूद हैं.
‘दिल्ली में तो खेला हो गया’, प्रवेश वर्मा का जिक्र कर ये क्यों बोल गए सौरभ भारद्वाज?