दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम राहत के काम में जुटी
नई दिल्ली:
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली इलाके के शाहीन बाग ( Shaheen Bagh) इलाके में एक रेस्तरां में शनिवार शाम को आग लग गई. भीषण आग के बाद अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि रेस्तरां के बाहर बिजली के तारों में सबसे पहले आग लगी और उसके बाद रेस्तरां में फैल गई. आग लगने के बाद रेस्तरां के बाहर भीड़ लग गई. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर 44 मिनट पर शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्तरां के बाहर बिजली के तारों में आग लगने की सूचना मिली थी.
#WATCH | Fire broke out in a restaurant in Delhi’s Shaheen Bagh area.
According to Delhi Fire Service, the fire first started in the electrical wires after which it spread to the restaurant. 7 fire engines are on the spot and the work of extinguishing the fire is underway.… pic.twitter.com/WLV75vJyTu
— ANI (@ANI) June 8, 2024
आग का वीडियो बनाते नजर आए लोग
शाहीन बाग में लगी भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यस्त बाजार में भीषण आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं. आग लगने के बाद रेस्तरां के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई. वहीं बहुत से लोग आग का वीडियो बनाते नजर आए.
अधिकारियों ने बताया कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग रेस्तरां में भी फैल गई. सात दमकल गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें :
* Video : उड़ान भरने के साथ ही विमान के इंजन से निकलने लगीं आग की लपटें
* …जब यात्रियों ने धक्का मारकर पटरी पर दौड़ा दी ट्रेन, जानें पूरा माजरा
* दिल्ली: नरेला की फैक्टरी में फटा बॉयलर, 3 की मौत, लगी भीषण आग