Sports

दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों का कैंडल मार्च, दो दिन बाद FORDA ने फिर हड़ताल का किया ऐलान




नई दिल्‍ली:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में तोड़फोड़ के विरोध में डॉक्‍टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. वहीं दिल्‍ली एम्‍स (Delhi AIIMS) में डॉक्‍टरों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान डॉक्‍टरों ने कोलकाता की ट्रेनी डॉक्‍टर के लिए न्‍याय की मांग की है. साथ ही डॉक्‍टरों ने कोलकाता के अस्‍पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर भी अपना रोष जताया है. 

ट्रेनी डॉक्‍टर रेप और मर्डर मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार रात को कुछ लोग कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में घुस गए थे और उन्‍होंने जमकर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में फेडरेशन ने इससे पहले भी दो दिनों तक हड़ताल की थी, लेकिन सरकार से बातचीत के बाद उन्‍होंने हड़ताल खत्‍म करने का ऐलान किया था. हालांकि अस्‍पताल में तोड़फोड़ के विरोध में फेडरेशन ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 9 अगस्‍त को कोलकाता की दुखद घटना के बाद FORDA ने न्‍याय की मांग पर देशव्‍यापी हड़ताल बुलाई थी. हालांकि मंत्रालय के आश्‍वासन के बाद हमने अपने पहले के हड़ताल के निर्णय को वापस ले लिया था, जिससे हमारे समुदाय में निराशा फैल गई थी. हम इसकी जिम्‍मेदारी लेते हैं और इसके कारण पैदा होने वाली व्‍यापक नाराजगी को समझते हैं. 

कल रात की हिंसा ने हम सभी को स्‍तब्‍ध कर दिया : FORDA

साथ ही प्रेस रिलीज में कहा कि कल रात की हिंसा ने हम सभी को स्तब्ध और व्यथित कर दिया है. यह हमारे प्रोफेशन के एक काले अध्याय को दर्शाता है. एसोसिएशन के रूप में हम अपने रेजिडेंट डॉक्‍टरों के साथ अपनी एकजुटता साबित करते हैं. हम इस संकट के दौरान हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्‍मान में करने में विफल रहने के लिए केंद्रीय मंत्रालय और राज्‍य सरकार की कड़ी निंदा करते हैं. 

FORDA ने फिर से हड़ताल शुरू करने का किया ऐलान

FORDA ने कहा कि हमने हाल ही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए हड़ताल को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जो तुरंत प्रभावी होगी. साथ ही कहा कि हम सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स और रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशंस के साथ रणनीतिक योजना बनाने के लिए काम कर रहे हैं. 

बता दें कि महिलाओं ने बुधवार की रात को ‘वूमन, रिक्‍लेम द नाइट’ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कोलकाता में रात करीब 11 बजे कुछ लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घुस गए थे, जहां पर उन लोगों ने वाहनों पर हमला किया गया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे थे. 

ये भी पढ़ें :

* ये रहे कोलकाता मेडिकल कॉलेज में तोड़-फोड़ करने वाले दंगाई, क्या आप इनको पहचानते हैं?
* “शर्म आनी चाहिए जो ऐसा…”; रेप-मर्डर केस के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन स्थल पर तोड़फोड़ पर बीजेपी ने टीएमसी को घेरा
*कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर सेलेब्स ने की कड़ी सजा की मांग, आयुष्मान खुराना ने पढ़ी कविता – काश में लड़का होती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *