दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन, पांच महिला समेत छह माओवादियों ने किया सरेंडर, विस्फोट से मजदूर घायल
<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन को सफलता मिलने का सिलसिला जारी है. दंतेवाड़ा में पांच महिला समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर उन्होंने मुख्यधारा की राह पकड़ी. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी (30), आयते मुचाकी (38), शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम (28), हुंगी सोड़ी (29), हिड़मे मरकाम (30) और जोगी सोड़ी (35) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली मलांगेर एरिया कमेटी के बुरगुम पंचायत में सक्रिय थे.</p>
<p style="text-align: justify;">नक्सलियों के खिलाफ सड़क खोदने, नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने और अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने पर नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि, तीन वर्ष तक फ्री आवास और भोजन, कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 212 इनामी सहित कुल 900 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong> प्रेशर बम के जरिये किये गए विस्फोट से मजदूर घायल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, नारायणपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम के जरिये किये गए विस्फोट से मजदूर घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई की है. लौह अयस्क की खदान निजी कंपनी की है. बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट के कारण मजदूर घायल हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुरक्षाबलों की टीम को मौके के लिए किया गया रवाना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने बताया कि आज लौह अयस्क खदान के ‘जीरो पाइंट’ इलाके में मजदूर काम कर रहे थे. मजदूर का पैर नक्सलियों के बिछाए प्रेशर बम पर चला गया. इससे बम में विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और अधिकारियों ने घायल को छोंटेडोंगर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मजदूर का इलाज जारी है. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों की टीम को रवाना किया गया है. इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chhattisgarh: बीजापुर में माओवादियों ने की दो लोगों की गला रेतकर हत्या, पुलिस को मिला पर्चा, लिखी है ये बात" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bijapur-maoists-killed-two-villagers-for-allegations-of-chhattisgarh-police-informers-2877545" target="_self">Chhattisgarh: बीजापुर में माओवादियों ने की दो लोगों की गला रेतकर हत्या, पुलिस को मिला पर्चा, लिखी है ये बात</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link