त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, Air India के विमान में आई खराबी, दो घंटे से हवा में लगा रहा चक्कर
Air India Flight Emergency: त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्य IX613 में खराबी आ गई. इसके बाद पायलट के अनुरोध पर तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया है. फ्लाइट में 140 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.
उड़ान भरने के दौरान लैंडिंग गियर में गड़बड़ी आ गई, जिससे पायलट को वापस लौटना पड़ा. तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रही B737-800 लैंडिंग से पहले ईंधन भरवा रही थी. एयरपोर्ट पर सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.