त्यौहार पर कश्मीर को दहलाने की थी साजिश? पुलवामा में ग्रेनेड्स के साथ धराया कट्टरपंथियों का सहयोगी
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को कट्टरपंथियों का एक सहयोगी 10 ग्रेनेड्स के साथ धरा गया. पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज पुलवामा शहर में आसन्न आतंकवादी हमले के बारे में उन्हें इनपुट मिला था, जिसके आधार पर पुलवामा एसओजी, 55 RR और सीआरपीएफ 182 Bn की एक संयुक्त टीम ने शाम के समय पुलवामा की सर्कुलर रोड पर नाका लगाया गया.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिसे पकड़ा है उसकी पहचान पुत्र बशीर अहमद निवासी डांगरपोरा, पुलवामा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दानिश अपनी स्कूटी से जा रहा था. उसी दौरान उसे तलाशी के लिए रुकने के लिए कहा गया था. जांच की गई तो उसके पास से 10 जिंदा ग्रेनेड और 05 बैटरियां मिली, जिन्हें सावधानी से लपेट कर दोपहिया वाहन की निचली सीट में रखा गया था.
UAPA के तहत मामला दर्ज
ग्रेनेड बरामद करने के बाद मामला एफआईआर संख्या 10/2014/2015 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दानिश के खिलाफ धारा 18, 39 यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. साथ ही और गिरफ्तारियां होने की संभावनाएं हैं.
पिछले हमले में दो जवान हुए थे शहीद
जम्मू कश्मीर में बीती 24 अक्टूबर को बोटापत्थर गुलमर्ग के नागिन पोस्ट के LOC के पास आतंकी हमला हुआ था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे जबकि सेना के लिए काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई थी और जो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन PAFF ने ली थी. ये जैश ए मोहम्मद का ही प्रॉक्सी फ्रंट है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Elections: एक परिवार 20 बच्चे पैदा कर रहा? झारखंड में ये क्या बोल गए असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा