Fashion

तो नीतीश कुमार बनेंगे उपप्रधानमंत्री? अश्विनी चौबे के बयान से BJP में नई रणनीति के संकेत



<p style="text-align: justify;"><strong>Buxar News:</strong> बक्सर में बुधवार को देवकीनंदन ठाकुर के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है, जो बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने नीतीश कुमार के उपप्रधानमंत्री बनने की बात कह दी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पप्पू यादव पर कसा तंज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ये बात उन्होंने पप्पू यादव के इस बयान पर कही कि क्षेत्रीय पार्टियां बीजेपी से कम लड़ती हैं और कांग्रेस से ज्यादा लड़ाई लड़ती हैं. वहीं पप्पू यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे-ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिस पर मैं बहुत टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसे लोग धरा पर आते हैं और चले जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अश्विनी चौबे ने सीधे तौर पर पप्पू यादव के बयान पर जवाब देने के बजाए नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लंबे समय तक एनडीए के साथ संयोजक की भूमिका निभाई है और यदि उन्हें उप प्रधानमंत्री का दर्जा दिया जाता है तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">उनका कहना था कि अगर ऐसा होता है तो यह बिहार के लिए बहुत फायदेमंद होगा, क्योंकि यह सम्मान जगजीवन राम के बाद बिहार को दूसरी बार मिलेगा. चौबे का यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल मचा सकता है, क्योंकि नीतीश कुमार को लेकर ऐसी चर्चाएं पहले नहीं हुई थीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> नीतीश को मिलेगा उपप्रधानमंत्री का दर्जा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अश्विनी चौबे का यह बयान बीजेपी के भीतर एक नई रणनीति का संकेत दे सकता है. नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा और उनका राजनीतिक कद बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब देखना यह होगा कि इस बयान का राजनीति पर क्या असर पड़ता है. क्या नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री का दर्जा मिलेगा या यह सिर्फ एक बयान था, यह वक्त ही बताएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/will-congress-fight-alone-in-bihar-pappu-yadav-increased-tension-of-lalu-yadav-tejaswi-yadav-2921474">'<strong>RJD खुश रहे या न रहे इससे&hellip;’, पप्पू यादव ने बढ़ाई लालू-तेजस्वी की टेंशन, बिहार में अकेले लड़ेगी कांग्रेस?</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *