News

‘तीन छात्रों की मौत हृदयविदारक, जिम्मेदारों की जवाबदेही हो तय…’, प्रियंका गांधी ने राजेंद्र नगर हादसे पर उठाए सवाल


Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत के मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा.

प्रियंका गांधी ने लिखा, “एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु की घटना हृदयविदारक है. दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी. यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है.”

दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *