डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मारी गोली, STF जांच में जुटी
<p>ऊधम सिंह नगर ज़िले के नानकमाता क़स्बे में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. मौके पर उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.</p>
<p>कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी मौत हो गई. अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.<br />पुलिस हेड क्वार्टर का कहना है कि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है हमलावरों की पहचान जानने के लिए एस टी एफ को लगाया गया है तथा इस घटना की जाँच के लिए एस आई तो गठित की जा रही है</p>
Source link