Fashion

'डर लगता है क्योंकि देश में कभी भी गृह युद्ध हो सकता है', सपा विधायक का दावा



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> गाजीपुर जनपद में रविवार को संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत हाल में किया गया था. इसमें समाजवादी पार्टी के नेता विधायक और सांसद शामिल हुए थे. इसी गोष्ठी के कार्यक्रम में गाजीपुर के सदर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक जय किशन साहू भी शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मुझे डर लगता है कि कहीं देश में गृह युद्ध ना हो जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">साथ ही साथ उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कहा कि अपने को राष्ट्र भक्त बनने वाले आजादी के 65 साल तक भारत के तिरंगे झंडे का इस्तेमाल भी नहीं किया. गाजीपुर के सपा विधायक जय किशन साहू ने कहा कि उन्हें डर लगता है क्योंकि देश में कभी भी गृह युद्ध हो सकता है. इस दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तंज कसा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरएसएस पर तंज</strong><br />उन्होंने कहा कि संविधान लिखे जाने के बाद जिन लोगों ने कुछ भी नहीं किया. अंग्रेजों से पेंशन लिया संविधान के मुताबिक भारत का जो झंडा है. उसे भी आजादी के 65 साल तक नहीं माना. आज वह सबसे बड़े राष्ट्रभक्त हैं. 1925 में आरएसएस का संगठन नागपुर से शुरू हुआ था. 1947 तक वह संगठन जवान हो गया था मैं उस राष्ट्रभक्तों को प्रणाम करता हूं जो आजादी के लड़ाई में एक भी कदम चलने का काम नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-government-minister-om-prakash-rajbhar-says-we-are-not-slaves-of-bjp-ann-2834365"><strong>UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले- ‘हम BJP के गुलाम नहीं, हम उनके…'</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;">इस दौरान उन्होंने कहा कि भगत सिंह के मुकदमे की पैरवी भी कुछ लोगों ने नहीं किया. लेकिन भगत सिंह का अधिवक्ता भी तो मुसलमान था और अंग्रेजों की तरफ से कौन वकील था. यह बताने की जरूरत नहीं है कि कौन से राष्ट्रभक्त थे. बार-बार यह लोग कहते हैं कि संविधान बदलने नहीं देंगे लेकिन विधेयक लाकर संविधान को कौन बदला है.</p>
<p style="text-align: justify;">संभल की घटना का नाम लिए बिना बोलते हुए कहा कि एक महल जल गया. माचिस के डिब्बे में एक तीली ही रखी होगी. मैं विधायक हो गया तो कोई बड़ी चीज नहीं हो गया. मैं कोई अल्लाह ताला नहीं हूं. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में भाई ही भाई को दुश्मन मान रहा है तो क्या डर नहीं लगेगा. &nbsp;संविधान में लिखा गया है कि अयोध्या के अलावा किसी अन्य मुद्दों पर जिक्र और बात नहीं होगी.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *