जेल से बाहर निकलेगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, कोर्ट ने दी परोल, जानें वजह
<p style="text-align: justify;">पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर काला जठेड़ी परोल दी है. मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट ने गैंगस्टर को ये राहत दी है. बुधवार (3 जुलाई) को काला जठेड़ी की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शुरुआती जांच में मौत का कारण जहर बताया जा रहा है. गुरुवार (4 जुलाई) को सोनीपत में अंतिम संस्कार होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला देवी ने बुधवार को धोखे से कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;">घटना की जानकारी सोनीपत राई थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. दरअसल, काला जठेड़ी की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं और बुधवार को घर में रखे कीटनाशक पदार्थ को दवाई समझकर खा लिया. </p>
<p style="text-align: justify;">तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां की मौत के बाद अब खबर है कि गुरुवार को अपनी मां की अंतिम यात्रा में काला जठेड़ी शामिल हो सकता है. वह अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.</p>
<p style="text-align: justify;">राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जठेड़ी गांव की रहने वाली कमला देवी ने घर में कीटनाशक को दवाई समझकर खा लिया. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. गुरुवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.</p>
Source link