जानें BJP ने EC से क्यों कर दी हरियाणा चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग, कांग्रेस ने यूं दिया जवाब
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में मतदान की तारीख ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, सूबे में आगामी एक अक्तूबर को चुनाव होने हैं. जिसमें मतदान की तारीख के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में एक साथ कई छुट्टी होने की वजह से लोग बाहर घूमने जा सकते हैं, जिसका असर मतदान पर पड़ सकता है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिख मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ‘बचकानी दलील’ की निंदा की है.
दरअसल, हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लंबी छुट्टियों के कारण कम मतदान की चिंता का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से 1 अक्टूबर, 2024 को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया है. इस दौरान हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल का कहना है कि उन्हें हरियाणा बीजेपी का पत्र मिल चुका है, जिस पर उपयुक्त फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग को भेज दिया गया है.
जानिए BJP ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए क्या दी दलील?
22 अगस्त को लिखे पत्र में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख मोहनलाल बड़ौली ने कहा 28 व 29 सितंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. ऐसे में एक अक्तूबर को मतदान होने की वजह से छुट्टी है. जबकि, 2 अक्तूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती है. बडोली ने तर्क दिया कि इससे कई निवासियों को 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लम्बी छुट्टी लेनी पड़ सकती है, जिससे मतदान प्रतिशत में भारी गिरावट आ सकती है.
बिश्नोई समाज के धार्मिक अनुष्ठान का BJP प्रमुख ने दिया हवाला
बड़ौली ने यह भी बताया कि हरियाणा में महत्वपूर्ण मतदाता बिश्नोई समुदाय, राजस्थान के मुकाम गांव की अपनी वार्षिक तीर्थयात्रा के कारण 1 अक्टूबर को अनुपस्थित रहेगा. इसके लिए बिश्नोई समाज के काफी लोग एक अक्तूबर को ही पहुंच जाते हैं. इसका भी मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है. उन्होंने चुनाव आयोग से अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनावों को बाद की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने पर विचार करने का आग्रह किया.
पंजाब विधानसभा चुनाव में बदली गई थी चुनाव की तारीख- BJP
हरियाणा भाजपा प्रमुख मोहनलाल बड़ौली ने कहा, “उदाहरण के लिए, पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घोषित तिथि 14.02.2022 (16.02.2022 को संत रविदास जयंती के कारण) को बदलकर 20.02.2022 कर दिया गया. ऐसे में हमें उम्मीद है कि आप इस सुझाव पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेंगे.”
कांग्रेस सांसद हुड्डा ने BJP पर कसा तंज
हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी की चिंता को तुरंत खारिज कर दिया और इसे चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी की घबराहट का संकेत बताया. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी मतदाताओं का सामना करने से बचने के लिए “बचकानी दलीलें” दे रही है. ]
हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अपनी हार सामने देखकर सत्ताधारी पार्टी बचकानी दलीलें दे रही है. क्योंकि उसके पास जनता को बताने के लिए न कोई मुद्दा है, न कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने के लिए 90 उम्मीदवार. इसीलिए भाजपा छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है.”
उन्होंने कहा, “हरियाणा के मतदाता बहुत जागरूक हैं. वे कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि भाजपा को वोट देने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर आएंगे.”
ये भी पढ़ें : ‘व्लादिमीर पुतिन तो नरेंद्र मोदी का भी…’, इंडियन PM के ‘बेस्ट फ्रेंड’ पर जेलेंस्की का बड़ा दावा, जानें- और क्या बोले