Sports

जब शादी की कसमों को मिला PPT का तड़का, दूल्हे ने प्री-वेडिंग स्पीच में बनाई मज़ेदार प्रेजेंटेशन, वीडियो वायरल



Man makes PPT slides for his pre-wedding speech: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और इसे यादगार बनाने के लिए लोग कुछ नया और अनोखा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक दूल्हे ने अपनी प्री-वेडिंग स्पीच को एक प्रोफेशनल टच देते हुए उसे PowerPoint प्रेजेंटेशन (PPT) के जरिए पेश किया. इस अनोखे अंदाज ने न केवल मेहमानों को हंसाया, बल्कि इंटरनेट पर भी तहलका मचा दिया

ये भी पढ़ें:- Google पर खूब ट्रेंड कर रहा है ‘उई अम्मा’ की ये जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, खुद गाने की हीरोइन..

PPT में बयां की प्रेम कहानी (pre-wedding speech)

यह मजेदार वीडियो राहुल भगतानी नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में राहुल कहते हैं, “मैं कुछ शब्द कहना चाहता हूं, इससे पहले कि मैं अगले 40 साल सिर्फ सुनने में बिता दूं.” यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद राहुल अपनी प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड दिखाते हैं, जिसका टाइटल है, “मेरा प्यार, पूजा. PS- मैं बेस्ट स्लाइड्स बनाता हूं.” फिर वह एक क्रीम का छोटा सा डिब्बा दिखाते हुए पूछते हैं, “क्या आप जानते हैं कि यह क्या है?” और खुद ही जवाब देते हैं, “यह मेरा स्किनकेयर रूटीन था, जब तक मैंने पूजा से मुलाकात नहीं की थी.”

यहां देखें पोस्ट

अगली स्लाइड पर आते ही पूरा माहौल फिर से हंसी से गूंज उठता है. वहां एक पूरी 10-स्टेप स्किनकेयर रूटीन दिखाया गया था, जिसे उनकी होने वाली पत्नी पूजा ने तैयार किया था. बता दें कि पूजा पेशे से डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा विशेषज्ञ) हैं. राहुल मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “यही है मेरी सुंदर और कोमल त्वचा का राज़.” फेस वॉश, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर….पूजा ने यह सब उनकी डेली लाइफ का हिस्सा बना दिया है.  

ये भी पढ़ें:- दूल्हे को देख खुद को नहीं रोक पाई दुल्हन, कर दी ऐसी हरकत..देख शर्म से लाल..

इंटरनेट पर लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन (Viral Wedding Speech)

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर मेरा होने वाला पति ऐसा नहीं करता, तो मैं शादी ही नहीं करूंगी.” वहीं, एक और यूजर ने कहा, “पूजा, तुमने हमारे लिए शादी के स्टैंडर्ड बहुत ऊंचे कर दिए हैं.” कुछ लोगों ने राहुल की PPT स्किल्स पर भी चुटकी ली. एक यूजर ने लिखा, “क्या आप कंसल्टेंसी में काम करते हैं? यहां भी PPT बना दी.” जबकि दूसरे ने कहा, “कुछ लोग प्रेजेंटेशन के बिना बात ही नहीं कर सकते.”  

ये भी पढ़ें:- ट्रैफिक में फंसा दूल्हा, पैदल दौड़कर अपनी ही बारात का किया पीछा, वीडियो हुआ वायरल

प्यार और पार्टनरशिप का अनोखा उदाहरण (PowerPoint wedding speech)

बड़े रोमांटिक इशारे अपनी जगह, लेकिन राहुल की यह PowerPoint स्पीच उनकी डिटेलिंग और कमिटमेंट को दिखाती है. यह वीडियो साबित करता है कि प्यार सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि साथ में आगे बढ़ने और एक-दूसरे को अपनाने का नाम है, चाहे वह शादी की कसमें हों या स्किनकेयर रूटीन.  

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *