जब तक शांति नहीं, तब तक कोई संवाद नहीं- PAK से बातचीत पर अमित शाह ने कर दिया साफ
Jammu Kashmir Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. शनिवार (सात सितंबर, 2024) को उन्होंने साफ किया कि जब तक शांति नहीं पनपती तब तक पाक से कोई संवाद नहीं होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह की पाकिस्तान से बातचीत को लेकर ताजा टिप्पणी जम्मू कश्मीर में चुनावी जन सभा के दौरान आई. केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) की पहली चुनावी रैली (विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन) में अमित शाह ने कहा कि पहली बार भारत के संविधान के नीचे यहां चुनाव हो रहा है.
जम्मू में ‘विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन’ में अपने भाइयों-बहनों के बीच आकर उत्साहित हूँ…
https://t.co/0WlcDgt5FB
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2024
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से नहीं बनी बात तो ‘एकला चलो रे’ की राह पर AAP? हरियाणा में टूट सकता है गठजोड़, ऐसा है प्लान