Sports

चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए


Latest and Breaking News on NDTV

विस्तारवादः कदम पनामा-ग्रीनलैंड तक बढ़ेंगे

क्या विस्तारवाद के जिस रास्ते पर चीन और रूस चल पड़े हैं, ट्रंप युग में अमेरिका भी उस ओर कदम बढ़ाने जा रहा है. सोमवार को अमेरिका की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप के भाषण में तीन ऐसी बातें थीं, जो इशारा है कि अमेरिका का नया ट्रंप काल बिल्कुल अलहदा होगा. ट्रंप के इस भाषण में चीन को ललकारते हुए पनामा नहर को वापस लेने की हुंकार थी, तो मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर उसे अमेरिका की खाड़ी की पहचान देने की ललकार भी. धरती छोड़िए, ट्रंप ने शपथ लेते ही मंगल तक को नाप लेने की बात कही.  

Latest and Breaking News on NDTV

मंगल को भी मुट्ठी में करेंगे 

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकियों से वादा किया कि सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को दुनिया फिर से एक बढ़ते हुए राष्ट्र के रूप में देखेगी, जो अपना क्षेत्र का विस्तार करेगा. हम मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएंगे.  ट्रंप ने कहा हम सितारों की ओर बढ़ेंगे. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल पर सितारे और स्ट्रिप्स लगाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिकियों जान लो, जेंडर नंबर दो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी शपथ ग्रहण भाषण में कहा कि उनकी सरकार पुरुष और स्त्री, केवल दो जेंडर को ही मान्यता देगी. कुछ स्थानों पर तीसरे लिंग के विकल्प को खत्म किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि मैं सरकार की उस नीति को भी खत्म करूंगा जो जाति और लिंग को सार्वजनिक और निजी जीवन के हर पहलू में सामाजिक रूप से इंजीनियर करने की कोशिश करती है. आज से, यह संयुक्त राज्य सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

अवैध प्रवासी बर्दाश्त नहीं

ट्रंप की प्रेसिडेंशल डिबेट सभी को याद होगी. ट्रंप ने कह दिया था कि अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी अमेरिका में कुत्ते बिल्ली खा रहे हैं. अवैध प्रवासियों के लिए ट्रंप ने दक्षिण में मैक्सिको बॉर्डर पर सेना भेजने का ऐलान कर दिया है. अवैध प्रवासियों के लिए फिर दीवार खड़ी होगी. बाइडन ने ऐप के जरिए जो एंट्री का रास्ता खोला था, वह ट्रंप ने बंद करने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

सामने बैठे थे बाइडन और ट्रंप चला रहे थे दिल पर छुरियां, जानिए क्या-क्या सुना गए

शपथ से पहले मेलानिया संग व्हाइट पहुंचने पर कार से उतरते ही ट्रंप से क्या बोले बाइडन? जानिए

शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन

बिटकॉइन पूरे जोश में, डॉलर लुढ़क गया… ट्रंप की ताजपोशी पर बाजार में यह ट्रेंड क्यों

काई कौन हैं? डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियां कौन, चुनाव में जीत के बाद जश्न का देखिए फैमिली VIDEO

बेटी क्या करती है? ससुर कौन हैं?… डॉनल्ड ट्रंप की पूरी फैमिली से मिलिए

ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा

Latest and Breaking News on NDTV




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *