गोरखपुर: पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, 16 मुकदमें हैं दर्ज
<p style="text-align: justify;"><strong>Crime News:</strong> यूपी के गोरखपुर में 9 दिन पहले पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस और एसओजी टीम पर फायरिंग कर दी. इसी दौरान जवाबी फायरिंग में उसे पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस बरामद किया है. उसके खिलाफ अलग-अलग थाने में कुल 16 मामले दर्ज हैं. उसका एक साथी फरार हो गया. </p>
<p style="text-align: justify;">गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के मैसी कंपाउंड का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सरफराज आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस की हत्थे चढ़ गया. गोरखनाथ थाना क्षेत्र में उसकी लोकेशन मिलने के बाद गोरखनाथ इंस्पेक्टर शशिभूषण राय और उनकी टीम व एसओजी टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए रामपुर नयागांव के पास चेकिंग करने पहुंची. इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे. चेकिंग के दौरान बदमाश भागने लगे. शक होने पर टीम ने उनका पीछा किया. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">जवाबी कार्रवाई में सरफराज को पैर में गोली लगी है. सरफराज शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसे हिरासत में लेने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसका एक साथी फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. गोरखपुर के शाहपुर और एम्स थाने में उसके ऊपर गंभीर धाराओं में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं. बीते 6 दिसंबर को उसने रामगढ़ताल थानाक्षेत्र स्थित पेट्रोलपंप पर पेट्रोल भरने के विवाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर गोली चलाई थी. इस मामले में उसके खिलाफ थाना रामगढ़ताल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-development-authority-former-osd-ravindra-singh-yadav-house-worth-rs-16-crore-and-jewelery-with-school-2843098">नोएडा विकास प्राधिकरण पूर्व OSD के पास 16 करोड़ का घर, 62 लाखी ज्वेलरी, 15 करोड़ का स्कूल</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोली पुलिस</strong><br />गोरखपुर के गोरखनाथ सर्किल के सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गोरखनाथ क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग अभियान चलाना शुरु किया. चेकिंग के दौरान इन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस को चकमा देकर बदमाश भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इन पर फायर किया, जिसमें सरफराज नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसका काफी अपराधिक इतिहास है. उसके ऊपर 16 मुकदमें दर्ज हैं. उसका एक साथी फरार हो गया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, खोखा और चार अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसके खिलाफ आगे की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.</p>
Source link