Sports

गूगल पर सर्च किया Howv To Hang, फिर दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी को मारकर कर ली खुदकुशी – Delhi Metro DMRC supervisor commits suicide after kills wife and daughter ntc


दिल्ली के शहादरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक DMRC में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले 45 साल के सुनील ने घर के अंदर 40 साल की अपनी पत्नी अनुराधा और 6 साल की बेटी अदिति की चाकू मारकर हत्या कर दी. बाद में सुशील ने घर में  फंखे से फांसी पर लटक कर सुसाइड कर लिया.

X

दिल्ली के शहादरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक DMRC में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले 45 साल के सुनील ने घर के अंदर 40 साल की अपनी पत्नी अनुराधा और 6 साल की बेटी अदिति की चाकू मारकर हत्या कर दी. बाद में सुशील ने घर में  फंखे से फांसी पर लटक कर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी होके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने घर में रखे कंप्यूटर को भी खंगाला  है, जिसमें सुशील ने सर्च किया हुआ था- How To Hang यानी खुद को कैसे फांसी पर लटकाना है. कंप्यूटर पर सर्च करने के बाद सुशील ने सुसाइड कर लिया. सुशील ने वारदात को अंजाम क्यों दिया? इसकी जांच चल रही है.
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *