गर्मियां में इन टिप्स को करें फॉलो चमक उठेगा चेहरा, दाग धब्बे रहेंगे दूर
Acne and pimple in summers : गर्मियों का मौसम और टैनिंग यानी जय और वीरू की जोड़ी है. गर्मियां आते ही स्किन अपने आप कुछ शेड डार्क हो जाती हैं. कुछ लोगों को टैनिंग की समस्या ज्यादा ही होती है. थोड़ी देर भी धूप में रहने के बाद उनकी स्किन झुलस सी जाती है और डार्क हो जाती है. इसलिए आप गर्मी के दिनों में कुछ घरेलू उपाय करके अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं और टैनिंग को दूर कर सकते हैं.
जानिए क्यों चेहरे पर आ जाते हैं Acne और Pimples, ये बातें हो सकती हैं जिम्मेदार
आलू का रस
अगर धूप की वजह से आपकी त्वचा का रंग काला पड़ गया हो तो आलू का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. आलू के इस्तेमाल से चेहरे का कालापन दूर हो जाता है. क्योंकि इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक रखें इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए.
कच्चा दूध और चावल का आटा
त्वचा की सफाई के लिए सबसे फायदेमंद होता है कच्चा दूध. इसके साथ चावल का आटा इस्तेमाल करने से फायदा दोगुना हो जाता है. त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए चावल के आटे में दूध मिलाएं और इसे कुछ देर के लिए भिगो दीजिए. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं फिर सूखने के बाद अपना चेहरा धो लें.
हल्दी और बेसन
अगर आप घर पर ही धूप से झुलसी त्वचा को ठीक करना चाहते हैं तो बेसन के पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लीजिए.
केसर और दूध
टैनिंग दूर करने के लिए केसर वाला दूध उपयोगी है. आप एक कटोरी में तीन से चार चम्मच दूध लें और उसमें केसर भिगो दीजिए. इसके बाद इस दूध को चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनटों के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए.
स्किन को टैनिंग से किस तरह का नुकसान पहुंचता है?
– टैनिंग से स्किन सिर्फ डार्क नहीं होती
– टैनिंग और ज़्यादा देर धूप में रहने की वजह से और भी दिक्कतें होती हैं
– अगर स्किन बहुत लाइट है तो जल सकती है
– झाइयां पड़ सकती हैं
– पिगमेंटेशन यानी दाग-धब्बे पड़ सकते हैं
– खुरदुरी स्किन
– डल स्किन
– झुर्रियां
– प्रीमच्यौर एजिंग होने लगती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.