Sports

खाने के शौक ने छीन ली जिंदगी…ज्यादा खाना खाने से फटा 24 साल के युवक का पेट


Tiktok star dies at 24 from obesity related issue: सोशल मीडिया पर खाने-पीने के कंटेंट के लिए मशहूर 24 वर्षीय तुर्की ‘मुकबांग’ स्ट्रीमर एफेकान कुल्टूर (Efecan Kultur) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका स्वास्थ्य लंबे समय से बिगड़ रहा था और आखिर में मोटापे से जुड़ी गंभीर बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई. बता दें कि, कुल्टूर खाना खाते हुए टिकटॉक पर अक्सर वीडियो शेयर करते थे. अधिक खाना खाने की वजह से उनका आकार बहुत बढ़ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 7 मार्च को बेपरवाह होकर खाने से उनका पेट फट गया और मौत हो गई.

कौन थे एफेकान कुल्टूर? (mukbang streamer dies)

एफेकान कुल्टूर सोशल मीडिया पर अपने खाने और खाने की अनोखी स्टाइल के लिए जाने जाते थे. वे ‘मुकबांग’ स्ट्रीमर थे, जो कैमरे के सामने ढेर सारा खाना खाते हुए वीडियो बनाते थे. उनके लाखों फॉलोअर्स थे, जो उनके खाने की स्टाइल को पसंद करते थे. हालांकि, उनकी इस आदत ने धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला. 

Latest and Breaking News on NDTV

मौत की वजह बनी मोटापे से जुड़ी बीमारी (Turkey extreme eater dies)

रिपोर्ट्स के अनुसार, एफेकान कुल्टूर का वजन लगातार बढ़ रहा था और उन्हें मोटापे से जुड़ी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो रही थीं. डॉक्टर्स ने उन्हें हेल्थ का ध्यान रखने की सलाह दी थी, लेकिन वे ‘मुकबांग’ वीडियो के चलते अधिक खाना खाते रहे. उनके निधन की असली वजह अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि यह मोटापे से संबंधित जटिलताओं के कारण हुआ.  

फैंस में शोक, ‘मुकबांग’ ट्रेंड पर फिर से बहस (Turkish Streamer)

उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने दुख जताया और इस तरह के खाने वाले कंटेंट की सुरक्षा पर सवाल उठाए. ‘मुकबांग’ ट्रेंड को लेकर पहले भी आलोचना होती रही है, क्योंकि इसमें स्ट्रीमर बड़ी मात्रा में अनहेल्दी फूड खाते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.  

क्या है ‘मुकबांग’ और क्यों हो रही आलोचना (Mukbang Trend)

‘मुकबांग’ (Mukbang) एक ऐसा ऑनलाइन ट्रेंड है, जो दक्षिण कोरिया से शुरू हुआ था. इसमें लोग बड़े मात्रा में खाना खाते हुए वीडियो बनाते हैं और दर्शकों के साथ बातचीत करते हैं. यह ट्रेंड दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ, लेकिन कई एक्सपर्ट्स इसे अस्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने वाला मानते हैं. एफेकान कुल्टूर की मौत ने इस बहस को फिर से जिंदा कर दिया है कि क्या इस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया पर सुरक्षित है या नहीं.  

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *