News

‘क्या ये होना तय है या फिर एक चुनावी जुमला है?’ अमित शाह के AFSPA हटाने वाले बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती


AFSPA In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (एफएसपीए) हटाने की चर्चा फिर एक बार जोर पकड़ने लगी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार इसे हटाने को लेकर गंभीर है या फिर चुनाव के सीजन में एक जुमला चला दिया है.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जहां तक AFSPA का सवाल है या फिर नागरिकों को बाहर निकालने की बात है, यह मांगे जम्मू-कश्मीर के लोगों की शुरूआत से रही हैं और PDP ने हमेशा इसकी वकालत की है. भाजपा के साथ गंठबंधन के बाद हमारी प्रथामिकता रही थी कि जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक होने के बाद AFSPA को खत्म करना और सुरक्षा बलों को भी नागरिक क्षेत्र से बाहर निकालना चाहिए, अब गृह मंत्री की ओर से यह बात कही जा रही है तो हम कहेंगे कि देर आए दुरुस्त आए लेकिन यह बात इन्होंने चुनाव के समय की है, तो क्या यह होना तय है या फिर यह जुमला है?”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *