'क्या चाहते हैं भ्रष्टाचारी को जमानत देकर…', पार्थ चटर्जी के लिए बहस करते जा रहे थे रोहतगी तो ऊंची आवाज में जस्टिस सूर्यकांत ने लगा दी फटकार
<p>सुप्रीम कोर्ट बुधवार (4 दिसंबर, 2024) को पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गुस्सा हो गया. पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री हैं. पार्थ चटर्जी की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी पेश हुए और वह अलग-अलग तर्क देकर लगातार बहस कर रहे थे, जिस पर जस्टिस सूर्यकांत बहुत गुस्से में आ गए और तेज आवाज में उनकी क्लास लगा दी. जस्टिस सूर्यकांत ने उन्हें टोकते हुए कहा पहली बात तो आपके मुवक्किल एक करप्ट व्यक्ति हैं और आप हमसे समाज को क्या संदेश दिलवाना चाहते हैं कि एक भ्रष्टाचारी व्यक्ति को कोर्ट ने बेल दे दी.</p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-cm-devendra-fadnavis-ajit-pawar-eknath-shinde-fight-five-points-tells-rift-in-mahayuti-alllies-bjp-ncp-shiv-sena-2836103">देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम: शिंदे की बीमारी से बढ़ी अजित पवार की पावर, मजबूर बीजेपी ने चल दिया अंतिम दांव</a></strong></p>
<p> </p>
Source link