कौन-कौन हैं वे जिनको शपथ के लिए आ चुका है फोन, देखें पूरी लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनके मंत्री बनने की संभावना है. नितिन गडगरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को कॉल गई है. यहां देखें पूरी लिस्ट –
पार्टी |
इन नेताओं के पास गया कॉल |
बीजेपी |
नितिन गडगरी |
टीडीपी |
राम मोहन नायडू |
जेडीयू |
ललन सिंह |
एलजेपी |
चिराग पासवान |
हम पार्टी |
जीतनराम मांझी |
शिवसेना |
|
आरएलडी |
जयंत चौधरी |
अपना दल |
अनुप्रिया पटेल |
एएसजेयू पार्टी |
सुदेश महतो |
नीतीश-नायडू के लिए अपनाया है ये फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से सहयोगियों से कह दिया गया है कि वह अभी दबाव न बनाएं. मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे चरण में उनकी मांगों का ख्याल रखा जाएगा. इस पर सहमति बनने के बाद किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी, यह फाइनल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और नीतीश की पार्टी जेडीयू के कोटे से एक-एक कैबिनेट मंत्री और एक एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11.30 बजे अपने आवास पर चाय पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें :
शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को आने लगे फोन, जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलाया
ललन सिंह से लेकर राम मोहन नायडू और चिराग पासवान तक…ये होंगे मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री