‘कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा’, लालू प्रसाद यादव के बयान के मायने समझें, RJD सुप्रीमो हुए फायर
पटना: बिहार में हो रही राजनीति के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सोमवार (09 अक्टूबर) को आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर तंज कसा है. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है. हाल ही में बिहार में हुई जातीय गणना को लेकर लालू ने पोस्ट किया है.
लालू प्रसाद यादव ने लिखा- “जातिगत जनगणना के विरुद्ध जो भी लोग हैं वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी तथा समानुपातिक प्रतिनिधित्व के खिलाफ है. ऐसे लोगों में रत्तीभर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है. किसी भी प्रकार की असमानता एवं गैरबराबरी के ऐसे समर्थक अन्यायी प्रवृत्ति के होते है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल और केवल जन्मजात जातीय श्रेष्ठता के आधार एवं दंभ पर दूसरों का हक खाकर अपनी कथित श्रेष्ठता को बरकरार रखना चाहते है. कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा.”
यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल! RJD का दावा, क्या बोली BJP?