कृष्ण जन्मभूमि से लेकर माता वैष्णो के दर्शन का मौका, IRCTC लाया शानदार पैकेज, चेक करें डिटेल्स – irctc mata vaishno devi haridwar rishikesh package price details indian railways lbs
भारतीय रेलवे की तरफ से पर्यटन को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है. देश से लेकर विदेशों तक घुमाने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा रोजाना कई शानदार पैकेज लॉन्च किए जा रहे हैं. अगर आप अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए वैष्णो देवी के साथ -साथ आगरा, मथूरा, हरिद्वार, ऋषिकेश की सैर कराई जाएगी.
10 जून से शुरू रहा है ये टूर
8 रात और 9 दिन के इस टूर की शुरुआत 10 जून से की जा रही है. सिकंदराबाद से ये ट्रेन सीधे आगरा पहुंचेगी. यहां पर यात्रियों को बस के माध्यम से आगरा और मथूरा, वृंदावन के विभिन्न जगहों के दर्शन कराए जाएंगे. फिर ये ट्रेन सीधे कटरा के लिए रवाना कर दी जाएगी. यात्री यहां वैष्णों देवी का दर्शन कर सकेंगे. वापसी में यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. यात्री सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दापल्ली, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, वर्धा और नागपुर स्टेशन से भी ट्रेन बोर्ड और डी-बोर्ड कर सकते हैं.
Begin a #journey to finding your inner tranquillity with the Mata Vaishnodevi With Haridwar-Rishikesh #tourpackage.
Visit some of the most venerated pilgrimage and heritage #destinations of the country.
Book now on https://t.co/TqqT0RZrfY
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 15, 2023
इन धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे यात्री
इस टूर पैकेज के दौरान यात्रियों को आगरा का ताजमहल, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन का प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, कटरा का माता वैष्णो देवी मंदिर, हरिद्वार का मनसा देवी, हर की पौड़ी, ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, राम झूला के दर्शन कराए जाएंगे.
तीन श्रेणी में टिकट किए जा सकते हैं बुक
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 700 सीट्स है. इसमें से 460 सीट स्लीपर, थर्ड एसी के 192 और सेकेंड एसी की 48 सीट हैं. यात्री तीन कैटेगरी इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, कंफर्ट श्रेणी में अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इकोनॉमी श्रेणी का किराया 15435, स्टैंडर्ड श्रेणी का किराया 24735 और कंफर्ट श्रेणी का किराया 32480 रुपये रखा गया है.
सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा और होटल का शुल्क सब इसी किराए में शामिल है. पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी ट्रेन में मौजूद रहेंगे. फिलहाल, यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग का विंडो खोल दिया गया है. किसी तरह की सहायता या जानकारी के लिए यात्री 8287932228, 8287932229 पर भी संपर्क कर सकते हैं.