कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम को राज्यसभा में आया चक्कर, नीट के मुद्दे पर वेल में कर रही थीं प्रदर्शन
Congress Protest On NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले पर विपक्षी दल संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्यसभा में भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को चक्कर आ गए और वो गिर गईं, जिसके बाद उन्हें संसद से एम्बुलेंस में ले जाया गया. वे NEET मुद्दे पर सदन के वेल में प्रदर्शन कर रही थीं, तभी यह घटना हुई. उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फूलो देवी नेताम के बीमार पड़ने को लेकर विपक्षी सांसदों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं और उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “इस सरकार में इंसानियत और शालीनता नहीं है. हमारी एक साथी (कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम) बेहोश हो गईं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. हम उनसे वहीं मिलने जा रहे हैं.”
#WATCH | Congress party’s Rajya Sabha MP Phulo Devi Netam being taken away in an ambulance from Parliament after she felt dizzy and fell. She was protesting in the Well of of the House over NEET issue when the incident happened. She is being taken to RML hospital. pic.twitter.com/ljyXgCfuMA
— ANI (@ANI) June 28, 2024
जानिए किसने क्या कहा?
बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “हम एनईईटी पर बहस चाहते थे. जब ऐसा नहीं हुआ तो हम सदन के वेल में चले गए, हमने विरोध किया, हमने एनईईटी पर चर्चा की मांग की, इसकी भी अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद, कुछ मिनट पहले, राज्यसभा की एक माननीय सदस्य फूलो देवी नेताम बेहोश हो गईं. उन्हें आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट किया गया, हम मिलने जा रहे हैं. हमने केवल अनुरोध किया था कि सदन को स्थगित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि माननीय सदस्य बेहोश हो गई थीं, वह भी नहीं किया गया. इसलिए, सभी विपक्षी दलों ने विरोध में वॉकआउट किया.”
विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा, “वे (एनडीए सरकार) कोई दया नहीं दिखा रहे हैं और सदन को चलाना जारी रखे हुए हैं. इसलिए, हमने विरोध में वॉकआउट किया है क्योंकि वह (कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम) बेहोश हो गईं, फर्श पर गिर गईं और सरकार की ओर से कोई चिंता नहीं दिखाई गई.”
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज राज्यसभा में ऐसी घटना हुई. एक महिला सांसद बेहोश हो गईं और पाया गया कि उनका रक्तचाप लगभग स्ट्रोक के स्तर पर था. हमारे पक्ष के 12 सांसद उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं. सत्र अभी भी चल रहा है, क्या एक महिला सांसद की जान की कोई कीमत नहीं है? मैं इस व्यवहार से हैरान हूं.”
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल का माइक किया गया बंद? स्पीकर ओम बिरला ने कहा- हमारे पास कोई बटन नहीं होता