कर्नाटक: विदेशी महिला सहित दो के साथ रेप का आरोप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों ने महिलाओं के साथ मौजूद उनके तीन पुरुष दोस्तों को नहर में फेंक दिया.
कोप्पल:
कर्नाटक में गुरुवार रात तीन लोगों ने 27 वर्षीय इज़रायली पर्यटक और एक होमस्टे मालिक के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. जानकारी के अनुसार कोप्पल जिले के सानापुर में गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे ये वारदात हुई है. पुलिस के अनुसार महिलाओं के साथ उनके तीन पुरुष दोस्त भी मौजूद थे. जिनमें से एक अमेरिका का है. आरोपियों ने पहले इन पांचों के साथ मारपीट की, उसके बाद महिलाओं के साथ रेप किया. वहीं उनके तीन पुरुष दोस्तों को नहर में फेंक दिया. जिनमें से एक अभी भी लापता है. दमकल अधिकारी और पुलिस का डॉग स्क्वायड लापता पर्यटक की तलाश कर रहा है. वहीं आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दो स्पेशल टीमें इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के कहा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है और उनका मेडिकल करवाया गया है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि होगी. अभी सरकारी अस्पताल में इनको लाया गया है. अगर वो लोग चाहते हैं तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. हम आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे. इज़रायली महिला की उम्र 27 साल बताइ जा रही है. दूसरी महिला की आयु 30 साल है.
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक, राम एल अरासिद्दी ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि होमस्टे की मालकिन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उसके चार मेहमान रात के खाने के बाद तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक नहर के किनारे तारों को देखने गए थे, तभी आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. पहले तो उन्होंने पूछा कि पेट्रोल कहां मिलेगा और फिर 100 रुपये मांगने लगे. मना करने पर उन्होंने हमला कर दिया और बलात्कार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए.