Sports

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने




नई दिल्ली:

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस (Canadian Police) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गिरफ्तार शख्स भारतीय है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार शख्स अभिजीत किंगरा है जिसे ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. कनाडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उसे एक अन्य शख्स की तलाश है जिसका नाम विक्रम शर्मा है जो फिलहाल इंडिया में है. कनाडा पुलिस के पास विक्रम शर्मा की तस्वीर नहीं है. पुलिस की तरफ से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है.

क्या है पूरा मामला? 
2 सितंबर 2024 को Colwood इलाके में फायरिंग हुई थी. फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस,गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ली गयी थी. उसी समय कनाडा में एक ज्वैलर के घर भी फायरिंग हुई थी, उसकी जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी. उस मामले की जांच भी कनाडा पुलिस कर रही है.

हमले का वीडियो हुआ था वायरल
एपी ढ‍िल्‍लों के घर के बाहर फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हमले की ज‍िम्‍मेदारी वाले कथित पोस्ट में लिखा गया था कि ‘राम राम जी सारे भाइयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है… विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो. दोनों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं. विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है… ये बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके.. तेरे घर पर आए थे फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके… जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ… अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *