Fashion

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी, बीमार पड़ रहे बच्चे, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी



<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand Weather:</strong> अप्रैल की शुरुआत होते ही सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दी थीं, तब से लेकर अब तक गर्मी का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में गर्मी का कर बरपा रहा है, जिसकी चपेट में आने से बच्चे हो या बुर्जुग सभी को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत हैं. गर्मी का प्रकोप बढ़ने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">गर्मी का प्रकोप बढ़ने से छोटे बच्चों में डिहाईड्रेशन, पेचिश, डायरिया और फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो रहे हैं, जिसके कारण उधम सिंह नगर जिले के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में सुबह से शाम तक इलाज के लिए परिजन अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार एडवाइजरी जारी कर लोगों को गर्मी के मौसम में बिना की जरुरत काम घर से ना निकलने की अपील की जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों में बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा</strong><br />उधम सिंह नगर जिले में वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ आर के दूबे ने बताया कि गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ बच्चों में डिहाईड्रेशन, पेचिश, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग और कई अन्य बीमारियां का खतरा बच्चों में बढ़ जाता है. इस साल भीषण गर्मी पड़ ने के कारण इन बीमारियों से ज्यादा बच्चे पीड़ित हुए हैं. हम हमेशा ही बीमार बच्चों के परिजनों से अपील करते हैं कि गर्मी के मौसम में बच्चों को कम से कम घर से निकलने दें, ताकि की बच्चें हिट वेव से बच सकें और वो कम बीमार पड़े.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्मी से बचने के लिए अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन कराएं, ताकि बच्चों में पानी की कमी ना हो पानी की कमी नहीं होने से भी गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सकता है. वही नौ महीने से छोटे बच्चों को समय समय पर मां का स्तन पान करना जरुरी है, ऐसा करने से बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-election-2024-seventh-phase-of-voting-cm-yogi-vs-akhilesh-yadav-india-vs-nda-2700410"><strong>यूपी में आखिरी राउंड का ‘क्रांतिकारी’ प्रचार, सीएम योगी VS अखिलेश यादव, एक दूसरे पर जमकर चला रहे जुबानी तीर</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *