इमरान बोले- पत्नी बुशरा की हो सकती है गिरफ्तार, मुझे भी 10 साल के लिए जेल में डालने की साजिश – pakistan Imran Khan says Bushra begum may arrested London plan is out ntc
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी गिरफ्तारी की जा सकती है. इतना ही नहीं इमरान ने कहा, मुझे फिर से गिरफ्तार करने के लिए नया मामला दर्ज किया जा रहा.
इमरान ने कहा, पूरा लंदन प्लान सामने आ चुका है. जब मैं जेल में था तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं. अब इनकी (शहबाज सरकार) योजना बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने की है, और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल कर ये लोग मुझे 10 साल जेल में रखना चाहते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा, इसके बाद फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी और बाद में वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी पर प्रतिबंध लगा देंगे, जैसे पूर्वी पाकिस्तान में अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया.
इमरान खान ने कहा, सार्वजनिक प्रतिक्रिया पर रोक लगाने के लिए सरकार ने दो काम किए हैं, पहला जानबूझकर सिर्फ पीटीआई कार्यकर्ताओं पर ही नहीं बल्कि आम नागरिकों में भी आतंक फैलाया गया. दूसरा, मीडिया पर नियंत्रण किया गया है और उसे दबाया गया.
पूर्व पीएम ने कहा, देशभर में कल फिर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया. घरों में तोडफोड़ की जा रही है और बेशर्मी से पुलिस घरों की महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है.
इमरान ने कहा, ये जनता में इतना डर पैदा करना चाहते हैं, ताकि जब मुझे गिरफ्तार किया जाए, तो लोग बाहर न आएं. उन्होंने कहा, इन अपराधियों (सरकार) ने चादर और चारदीवारी की पवित्रता का भी उल्लंघन किया जा रहा है, जो कभी नहीं किया गया.
उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों का गुलाम होने से बेहतर मौत है. मैं अपने सभी लोगों से यह याद रखने की अपील करता हूं कि हमने ला इल्लाह हा इल्लल्लाह का संकल्प लिया है, कि हम एक (अल्लाह) के अलावा किसी के सामने नहीं झुकते हैं. यदि हम डर के आगे झुके तो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए केवल अपमान होगा.
इमरान को हाईकोर्ट से मिली राहत
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को बुधवार को अर्धसैनिक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे और बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे.
इसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा फैली थी. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया था. इसके बाद इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई.
इमरान की पार्टी पर कसा शिकंजा
पीटीआई प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तान के पंजाब सरकार ने कार्रवाई की है. इस एक्शन में अब तक कम से कम 264 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 78 लोगों को GHQ रावलपिंडी हमला मामले में गिरफ्तार किया गया है.