‘इनका भाई कहता है- कर देंगे 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया’, असदुद्दीन ओवैसी पर गिरिराज सिंह का निशाना
लोकसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (25 मई) को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके बिहार दौरे का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी ऐसे नेता हैं, जो कभी राष्ट्रगान के दौरान मौजूद नहीं रहते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. वह ऐसे नेता हैं जिनके भाई कहते हैं कि वह 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया कर देंगे. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए.”
बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को 400 सीटों पर जिताएं फिर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इस पर पटना में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “वो (अमित शाह) सबका आरक्षण खत्म कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं.”
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे हैं. इसके बाद वह पटना में भी एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
#WATCH | Patna | On the Bihar visit of AIMIM chief Asaduddin Owaisi, Union Minister Giriraj Singh says, “… He is a leader whose brother says that he will wipe out Hindus in 15 minutes. He is a leader who is never present during the national anthem. He should be opposed in… pic.twitter.com/eDDN57FKX3
— ANI (@ANI) May 25, 2024