इतिहास के धुरी पर Congress Vs BJP में नई जंग! | Nehru Vs Modi | New Parliament House Inauguration
<p>नई संसद के उद्घाटन को लेकर आरोपों की शक्ल में बयानों का तूफान उठ रहा है. ट्वीट के तरकश के तीर चलाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से निकली नेहरू बनाम मोदी वाली तस्वीर ने नई जंग छेड़ दी है. दरअसल कांग्रेस की ओर से जो तस्वीर ट्वीट की गई. उसमें जवाहर लाल नेहरू के सामने पीएम मोदी के कद को कम दिखाया गया है. नतीजा ने भाजपा ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई. भाजपा ने जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर ट्वीट कर चुभने वाला हमला बोला है. </p>
Source link