‘आम आदमी 6 महीने केवल सरकार की जेब भरता है’, ABP शिखर सम्मेलन में राघव चड्ढा का बड़ा बयान
ABP Shikhar Sammelan Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम ‘एबीपी शिखर सम्मेलन’ बड़ा बयान दिया. इनकम टैक्स को लेकर राघव चड्ढा ने कहा, ‘अगर आप 100 रुपये कमा रहे हैं तो 50-55 रुपये टैक्स में चला जाता है. यानी अगर 12 महीने काम कर के 100 रुपये कमाते हैं तो सीधे तौर पर आप 6-7 महीने केवल सरकार की जेब भरने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आप सरकार को इतना पैसा देते हैं, तो क्या सरकार का यह फर्ज नहीं बनता कि आपको मूलभूत सुविधाएं दे?’