‘आतंकी लादेन जैसा हो औरंगजेब के अवशेषों का हाल, कब्र खोदकर…’, गृहमंत्री अमित शाह के पास पहुंच गई हिंदू सेना की चिट्ठी
Hindu Sena on Aurangzeb: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारत सरकार से मुगल शासक औरंगजेब को आधिकारिक रूप से ‘बर्बर शासक’ घोषित करने की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर औरंगजेब के नाम पर बनी सभी सड़कों और स्थानों के नाम बदलने और उनकी कब्र को खोदकर अवशेषों को अरब सागर में बहाने की अपील की है.
विष्णु गुप्ता ने पत्र में लिखा, ‘औरंगजेब ने अपने शासनकाल में हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों पर अत्याचार किए. उन्होंने अपने सगे भाइयों की हत्या कर गद्दी हथियाई, पिता शाहजहां को कैद में डाला. अपनी बेटियों की शादी तक नहीं होने दी. औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर, गोकुला जाट और छत्रपति संभाजी महाराज की नृशंस हत्या करवाई. इसके अलावा उसने कई हिंदू मंदिरों और मठों को तोड़ा और गैर-मुस्लिमों पर जजिया कर लगाया.’
हिंदू सेना की चिट्ठी में लादेन का जिक्र
गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी में हिंदू सेना चीफ ने कहा कि औरंगजेब की असहिष्णुता और कट्टरता से करोड़ों लोगों को कष्ट झेलना पड़ा. भारत एक शांति और बहुसंस्कृति वाला देश है, जहां ऐसे व्यक्ति का गौरवगान नहीं होना चाहिए. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह ओसामा बिन लादेन के अवशेषों को समुद्र में बहा दिया गया, उसी तरह औरंगजेब की कब्र को हटाकर वहां गरीबों के लिए स्कूल या अस्पताल बनाया जाए.
हिंदू सेना की मांगें —
1. औरंगजेब को बर्बर शासक घोषित कर उसकी प्रशंसा को दंडनीय अपराध बनाया जाए.
2. औरंगजेब के नाम पर बनी सभी सड़कों और स्थानों के नाम बदले जाएं.
3. औरंगजेब की कब्र को खोदकर अवशेषों को नष्ट किया जाए और उस स्थान पर गरीबों के लिए स्कूल या अस्पताल बनाया जाए.
औरंगजेब ने करीब 50 साल तक किया था शासन
गौरतलब है कि औरंगजेब (1658-1707) ने लगभग 50 साल तक भारत पर शासन किया. अपने शासनकाल में उसने धार्मिक भेदभाव और कट्टरता को बढ़ावा दिया. कई इतिहासकारों के अनुसार, औरंगजेब ने सत्ता पाने के लिए अपने परिवार तक को नहीं बख्शा. उसके फरमानों के कारण अनेकों मंदिर ध्वस्त किए गए, कई राज्यों के राजाओं को बंधक बनाया गया और आम जनता पर धार्मिक कर लगाए गए. हिंदू सेना ने सरकार से इस मांग पर जल्द कार्रवाई करने की अपील की है.