आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा! कंपनी के रिएक्टर में ब्लास्ट, धू-धूकर उठी आग; 15 जख्मी
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले में स्थित एक फार्मा कंपनी में बुधवार (21 अगस्त) को विस्फोट हुआ. ये विस्फोट इतना भीषण था कि 18 लोग बुरी तरह घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बात आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
खबरों की मानें तो अच्युतपुरम एसईजेड स्थित एक कंपनी के रिएक्टर में ये ब्लास्ट हुआ. डॉक्टरों की टीम सभी घायलों की निगरानी कर रही है. घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. बताया गया कि वो सभी इस घटना के बाद से ही गुस्से में हैं.
टल गया बड़ा हादसा
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले की फार्मा कंपनी में बड़ा हादसा टल जाने की भी बात कही जा रही है. दरअसल, हादसा दोपहर के भोजन के समय हुआ. बताया गया कि भोजन के समय ज्यादातर मजदूर बाहर चले जाते हैं और रिएक्टर के पास कम ही कर्मचारी मौजूद रहते हैं.
चश्मदीदों ने बताया सच
चश्मदीदों ने मीडिया से बातचीत करते हुए दुर्घटना के दौरान पसरे तबाही के मंजर को बताया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल के दृश्य हैरान करने वाले थे और रिएक्टर से काला धुआं निकल रहा था जो आसमान को छू रहा था. वहीं ऊंची आग की लपटें भी उनकी चिंता को बढ़ाने वाली थीं.
फैल गई थी दहशत
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ये भी बताया कि देखते ही देखते धुआं आसपास के गांवों में फैल गया. गांववासियों में भी दहशत फैल गई. बताया गया कि धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यहां तक कि उन्हें कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था.
अधिकारियों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्थिति की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं. वहीं इस दुर्घटना की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: फर्जी NCC कैंप में 13 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में एक्शन में तमिलनाडु सरकार, उठाया ये सख्त कदम