Sports

अयोध्या में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की यह अपील




नई दिल्ली:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से पहले या बाद में ये श्रद्धालु आसपास स्थित तीर्थों की यात्रा कर रहे हैं. इन तीर्थों में काशी, चित्रकूट, अयोध्या और गोरखधाम प्रमुख है. इनमें से सबसे अधिक श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इससे वहां अव्यस्था उत्पन्न हो जा रही है. इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने आसपास के भक्तों से बाद में अयोध्या आने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर आसापास के जिलों के लोग बाद में दर्शन के लिए आएंगे तो दूर-दराज के प्रदेशों से अयोध्या में प्रभु के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को सुगमता से प्रभु के दर्शन होंगे.

चंपत राय ने क्या अपील की है

चंपत राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक वीडियो अपील में कहा है कि पिछले कई दिनों से दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व बढोतरी हो रही है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले भक्तों की बड़ी संख्या, स्नान  से पहले या स्नान के बाद अयोध्या पहुंच रही है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या का आकार बहुत छोटा है, भूगोल बहुत छोटा है.इसलिए इतनी बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करा पाने में समर्थ नहीं है. ऐसा कर पाने में कुछ और समय लगेगा. 

उन्होंने अपील की है कि अयोध्या के आसपास के जिलों के भक्त 10-15 दिन बाद भी अयोध्या आ सकते हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो आसाम, बंगाल, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा जैसे दूर-दराज के इलाके के भक्त प्रयागराज आए हैं, उन्हें आसानी से अयोध्या में दर्शन मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या के 500 किमी के दायरे में आने वाले स्थानों के भक्त 10-15 दिन बाद भी अयोध्या आकर दर्शन कर सकता है. उन्होंने कहा है कि दर्शनार्थियों की अधिक संख्या होने की वजह से भक्तों को अधिक दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है. इसके अलावा भी कई दूसरी तरह की कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों को प्रभु के सुगमता से, जल्दी से और देर तक दर्शन हो इसके लिए मेरी प्रार्थना है कि आसपास के लोग बाद में अयोध्या आए और प्रभु के दर्शन करें.

खबरों के मुताबिक सोमवार को अयोध्या में दर्शन के लिए आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. इसकी वजह से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. शहर में इतनी भीड़ थी कि लोगों को कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. इसे देखते हुए चंपत राय ने यह अपील जारी की है. 

ये भी पढ़ें: बिखरे बालों वाला AI का यह ‘चीनी उस्ताद’ कौन है, जिसने ट्रंप को भी हिलाकर रख दिया






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *