अमेरिका से भारत डिपोर्ट हुए शख्स को एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानें वजह
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab News:</strong> पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे विमान में अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे जत्थे में शामिल हरियाणा के एक व्यक्ति को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">अवैध प्रवासियों के दूसरे जत्थे में 33 लोग हरियाणा के हैं, जिनमें से तीन कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले हैं. अमेरिकी सैन्य विमान 116 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर शनिवार देर रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जारी किया गया था लुकआउट नोटिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पेहोवा के रहने वाले साहिल वर्मा के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया गया था. सिंगला पर 14 मई, 2022 को तत्कालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आपराधिक धमकी और यौन अपराधों से बच्चों का सरंक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मुकदमा दर्ज था जिसमें वह वांछित था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था विमान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार (15 फरवरी) देर रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा और एक निर्वासित व्यक्ति ने दावा किया कि यात्रा के दौरान निर्वासितों को हथकड़ियां पहनाई गईं और उनके पैरों में जंजीरें डाली गई. सूत्रों ने बताया कि विमान रात 10 बजे के अपेक्षित समय के बजाय रात 11 बजकर 35 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरा. यह अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा पांच फरवरी के बाद निर्वासित किया गया भारतीयों का दूसरा जत्था है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 157 निर्वासितों को लेकर तीसरे विमान के 16 फरवरी को भारत पहुंचने की संभावना है.</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरे जत्थे में निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है. सूत्रों के अनुसार, अधिकतर निर्वासित लोग 18 से 30 वर्ष की आयु के हैं. अमेरिका से शनिवार रात अमृतसर भेजे गए निर्वासितों में शामिल दलजीत सिंह ने रविवार को दावा किया कि यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ियां पहनाई गईं और उनके पैरों में जंजीरें डाली गईं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="मत कीजिए आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन! महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला को क्यों दी ये सलाह?" href="https://www.abplive.com/news/india/pdp-chief-mehbooba-mufti-said-omar-abdullah-avoid-supporting-the-abrogation-of-article-370-and-35-a-2885840" target="_self">मत कीजिए आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन! महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला को क्यों दी ये सलाह?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p><iframe title="U.S. deportation batch 2 LIVE : टूटेगी जंजीरें या फिर लगेगी हथकड़ी ? । US Immigration" src="https://www.youtube.com/embed/Ve6YmrOBXrk" width="789" height="444" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
Source link