News

अमेरिका ने सैन्य विमान से डिपोर्ट किए 104 भारतीय, यूपी, पंजाब, गुजरात के लोग लिस्ट में शामिल


Illegal immigrants in America: अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार (5 फरवरी) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर सकता है. अमेरिका के सैन्य विमान सी-17 में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 104 अवैध अप्रवासी हैं.

अमेरिका से भारत डिपोर्ट की जा रहे भारतीयों की संख्या 104 है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात के लोग सबसे ज्यादा हैं. पंजाब से कुल 30 लोग इस लिस्ट में हैं. पंजाब के अलग जिलों की पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंच गई है.  इसमें उत्तर प्रदेश के लोग भी हैं. 

डीजीपी ने जारी किया बयान

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों की अगवानी करेगी और हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी.पंजाब के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था जिन्होंने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है. 

उन्होंने कहा कि कई भारतीय ‘वर्क परमिट’ पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं और वह बाद जब इसकी अवधि समाप्त हो जाती है तो वे अवैध प्रवासी बन जाते हैं. मंत्री ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए उनका अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना है.

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कही थी ये बात

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी और दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया.उन्होंने लोगों को विदेश यात्रा करने से पहले कानूनी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *