News

अमरावती होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी, मुख्यमंत्री बनने से पहले चंद्रबाबू नायडू का बड़ा ऐलान



<p>तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार (11 जून, 2024) को घोषणा की कि अमरावती ही आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले उन्होंने यह घोषणा की कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी.</p>
<p>चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनसेना के विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह यह ऐलान किया. इस बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुना गया.</p>
<p>चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हमारी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा. हमारी राजधानी अमरावती है. अमरावती राजधानी है.’ साल 2014-2019 के दौरान विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अमरावती को राजधानी बनाने का विचार सामने रखा था. हालांकि, उनके इस विचार को 2019 में तब झटका लगा जब टीडीपी सत्ता से बाहर हो गई और वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने शानदार जीत हासिल की.</p>
<p>जगन मोहन रेड्डी ने अमरावती को राजधानी बनाने की योजना पर पानी फेर दिया और उन्होंने तीन राजधानियों का नया सिद्धांत पेश किया, लेकिन अब नायडू ने इस सिद्धांत के स्थान पर एकल राजधानी के फैसले को तरजीह दी है. टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने हाल में राज्य में एक साथ कराए गए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. एनडीए ने विधानसभा में 164 सीट और लोकसभा की 21 सीट जीतीं. इस जीत से अमरावती राजधानी शहर परियोजना को नई जान मिली हैं.</p>
<p>टीडीपी <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> में 16 सीटें जीतकर एनडीए गठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. मोदी 3.0 कैबिनेट में टीडीपी को एक केंद्रीय मंत्री का पद मिला है और एक राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. पार्टी को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. सांसद राम मोहन नायडू यह जिम्मेदारी संभालेंगे.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="India-Oman Relations: मुस्लिम देशों से पीएम मोदी को मिल रही हैं बधाई, जानें जीत की हैट्रिक के बाद ओमान के सुल्तान ने क्या कहा" href="https://www.abplive.com/news/india/oman-sultan-haitham-bin-tarik-congratulate-to-pm-narendra-modi-for-third-time-victory-in-lok-sabha-elections-2024-2712571" target="_self">India-Oman Relations: मुस्लिम देशों से पीएम मोदी को मिल रही हैं बधाई, जानें जीत की हैट्रिक के बाद ओमान के सुल्तान ने क्या कहा</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *