अब समय आ गया है कि हम इस युद्ध को खत्म करें… रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले ट्रंप

कैसे बदले जेलेंस्की के तेवर?
बता दें कि 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेंलेंस्की के बीच खूब तल्खी देखी गई थी. दोनों के बीच हुए टकराव को पूरी दुनिया ने लाइव देखा. जिसके बाद ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को रोक दिया. ट्रंप के इस कदम के बाद कीव पर रूस के साथ शांति वार्ता का दबाव और बढ़ गया था. ट्रंप के सैन्य सहायता रोके जाने के बाद अमेरिका की तरफ से उनको सैन्य वाहन, गोला-बारूद, अरबों डॉलर के रडार और मिसाइलें नहीं मिलेंगी. ट्रंप का कहना है कि अब जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं.